ChattisgarhOtherstates
युवक ने परसा पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान

संतोष कश्यप की रिपोर्ट
बिर्रा–के पास जिला जांजगीर- चांपा के बिर्रा थानांतर्गत ग्राम पंचायत बनडभरा के भतकी खार में एक युवक ने किन्हीं अज्ञात कारणों से परसा के पेड़ पर नायलोन रस्सी को फंदा बनाकर जान दे दी ।मृतक का नाम संदीप कुमार पटेल उम्र….पिता छोटेलाल पटेल ग्राम डभराखुर्द का बताया जा रहा है। बिर्रा थाना को सूचना दी जिसके बाद मौके पर बिर्रा पुलिस पहुंची मौके पहुंच कर शव को फंदे पर से नीचे उतार कर शव का पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के निकटतम बम्निन्डीह के हस्पताल भेजा गया। तथा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। युवक का नाम संदीप कुमार पटेल पिता छोटे लाल पटेल ग्राम पंचायत डभरा खुर्द निवासी हैं युवक लगभग 23 से 24 वर्ष का बताया गया। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।