Amritpal Singh का विडियो आया सामने बोले जल्द आऊंगा नज़र

वारिस पंजाब दे’ प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह लंबे समय से लुका छिपी का खेल खेल रहे है। वहीं उसने दूसरा वीडियो भी जारी किया है। और अपने दूसरे वीडियो में उसने अकाल तख्त जत्थेदार के लिए सरबत खालसा (सिखों की सभा) आयोजित करने के लिए बोला है। अमृतपाल ने कहा है कि वह जल्द ही सार्वजनिक रूप से सामने आएगा और देश से बाहर भी नहीं जायेगा।
अमृतपाल ने वीडियो में यह कहा गया है, “20-22 मील चलना और दिन में केवल एक बार भोजन करना आसान नहीं होता। इन दिनों गुजारा करना भी काफी मुश्किल है। लेकिन मैं संगत से उच्च मनोबल बनाए रखने का अनुरोध करता हूं। साथ ही जत्थेदार अकाल तख्त ज्ञानी हरप्रीत सिंह को सरबत खालसा के लिए एक कॉल भी देना चाहिए। यदि वह आह्वान नहीं करते हैं, तो यह इस बात की भी परीक्षा है कि अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह समुदाय के लिए कुछ करने को लेकर गंभीर हैं भी या नही। उन पर एक परिवार के बहकावे में आकर राजनीति करने के आरोप हैं। ऐसे आरोपों से बाहर आने का भी समय अब आ गया है।”
अमृतपाल ने आगे कहा, “मैंने अकाल तख्त के जत्थेदार से सरबत खालसा के आह्वान के लिए अनुरोध किया क्योंकि उन्होंने सिख संगठनों की बैठक बुलाकर पहल की थी। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो मेरे पक्ष या विपक्ष में बोलते हैं और संकट के समय हम सभी को एक-दूसरे के साथ खड़ा होना चाहिए।