
आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों सुर्खियों में हैं। और हाल के ही दिनों में दोनों कई बार साथ दिखे भी हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जल्द शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट राघव चड्ढा (Raghav Chadha) पंजाब से AAP के राज्यसभा सदस्य भी हैं। नामांकन के वक्त उन्होंने अपनी संपत्ति से लेकर पढ़ाई लिखाई का ब्यौरा दिया था और तब राघव चड्ढा ने बताया था कि उनके पास करीब 37 लाख की प्रॉपर्टी है, जबकि एक भी रुपए का कर्ज उनके पास नहीं है।
आखिर कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं राघव चड्ढा?
राघव चड्ढा ने अपने हलफनामे में यह बताया था कि उनके पास कुल 36,99,471 रुपए की चल संपत्ति है। जिसमें तब 30000 रुपये हाथ में और बाकी एक्सिस बैंक से लेकर दूसरी जगहों पर लगे थे। राघव चड्ढा के पास न तो अपना घर है और न ही कोई जमीन है अचल संपत्ति के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं है।
राघव के नाम पर बस स्विफ्ट डिजायर
राघव चड्ढा ने बताया था कि उनके नाम पर सिर्फ एक मारुति स्विफ्ट डिजायर ही है। 2019 मॉडल की इस गाड़ी की कीमत उन्होंने 132000 रुपये बताई थी। इसके अलावा उनके पास 90 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी थी जिसकी कीमत 495000 रुपये बताई जाती रही थी।
राघव चड्ढा के खिलाफ कुल हैं तीन मुकदमे
साल 2019 के हलफनामे के मुताबिक तब आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा के खिलाफ कुल 3 मुकदमे चल रहे थे और एक मुकदमा दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में, एक गाजियाबाद में और एक नोएडा में भी चल रहा था।
कहां से पढ़े हैं राघव चड्ढा
11 नंबर 1988 को दिल्ली में जन्में राघव चड्ढा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लिखाई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से ही की है। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री भी हासिल की। फिर वह लंदन चले गए, जहां लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में उन्होंने एडमिशन लिया। बाद में वो चार्टर्ड अकाउंटेंट बने।