
भारत में तपती गर्मी की शुरुआत हो गई है। इससे छुटकारा पाने के लिए कई लोगों ने AC-कूलर ऑन भी कर लिए हैं। गर्मी में ऐसा नहीं हो सकता है हर समय घर में रहा जा सका किसी न किसी काम के लिए आपको बाहर निकलना ही पड़ता है। लेकिन एक जैकेट से इससे बचा भी जा सकता है। वहीं मार्केट में कई ऐसी जैकेट मौजूद हैं, जो गर्मी में ठंडी हवा देती हैं और इन जैकेट के अंदर AC लगा रहता है जो मिनटों में जबरदस्त ठंडक देने का काम करता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ
Cooling Fan Jacket में दो फैन मौजूद होते हैं। इन फैन को जैकेट से निकालकर चार्ज भी किया जा सकता है और फुल चार्ज होने के बाद यह फैन फिर जैकेट में फिट हो जाते हैं। यह लगातार 8 घंटे तक लगातार चल सकता है और जैकेट में 5,200mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है, जिससे फैन आराम से चालू रहते हैं।
कीमत भी काफी कम होती है
Cooling Fan Jacket चीन में काफी पॉपुलर है और इसकी कीमत करीब 2,250 रुपये है। इसे सिर्फ चीन में ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Alibaba के माध्यम से बेचा भी जा रहा है। साथ ही चीन में इस जैकेट का अच्छा खासा क्रेज है और ज्यादातर मजदूर इसका इस्तेमाल करते हैं और लगातार काम करने के बाद भी इनको बिल्कुल भी गर्मी नहीं लगती है।इसको गर्मी और ठंड दोनों के हिसाब से तैयार किया गया है। इसको दोनों मौसम में पहना भी जा सकता है। साथ ही गंदी होने पर इसको आसानी से धोया जा सकता है। फैन को निकालकर इसको वॉशिंग मशीन या हाथ से भी आराम से धोया जा सकता है