EducationEntertainmentVishesh

जानिए कब आएगी पंचायत

पंचायतकुछ वेब सीरीज ऐसी होती हैं, जिनका नाम आज भी लोगों की जुबां पर छाया ही रहता है। इन्हीं में से एक है पंचायत वेब सीरीज जिसकी दमदार कहानी के साथ उसके कैरेक्टर की भी खूब चर्चा हो रही है। पंचायत का पहला सीजन 2020 में रिलीज किया गया था और धमाल मचाने के बाद 20 मई 2022 को इसका दूसरा सीजन दर्शकों पर जादू भी चला चुका है, जिसके बाद अब ओटीटी व्यूअर्स इसके तीसरे पार्ट का इंतजार करने में जुटे हुए हैं।

पंचायत सीजन-1 था सुपरहिट (Panchayat Web Series Season 1)

कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज पंचायत का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज भी हुआ था और जिसकी कहानी एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक के ईर्द-गिर्द घूमती दिखती है, जो फुलेरा गांव में पंचायत सचिव के पद पर तैनात भी है। उसका नौकरी में मन नहीं लगता और नौकरी को छोड़ने का मन बनाता है। वहीं इस वेब सीरीज में कुल 8 पार्ट हैं, जो रोमांच से भरे भी हैं।

पंचायत सीजन-2 का भी खूब चल रहा जादू (Panchayat Web Series Season 2)

पहले पार्ट की सफलता के बाद बीते साल 20 मई 2022 को वेबसीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हुआ था और इसमें भी कुल 8 एपिसोड हैं, जिनको देखकर कहीं भी लोग बिल्कुल बोर नहीं होते। इसमें सचिव और प्रधान जी की बेटी रिंकी की केमेस्ट्री को भी लोगों काफी पसंद करते है।

पंचायत सीजन-3 कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगा (Panchayat 3 OTT Release Date and Platform)

पंचायत वेब सीरीज के पहले दो सीजन को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाना है जिसके बाद ओटीटी व्यूअर्स बेसब्री से पंचायत के तीसरे सीजन का इंतजार भी कर रहे हैं। वेब सीरीज का तीसरा पार्ट भी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आराम से देख पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंचायत सीजन 3 को इसी साल नवंबर या दिसंबर में रिलीज भी किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट अभी नहीं आया है।

पंचायत की फुल कास्ट (Panchayat Season 1 Full Cast)

पंचायत वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), चंदन रॉय ( विकास सचिव सहायक), नीना गुप्ता (मंजू देवी), दुर्गेश कुमार ( भूषण), रघुबीर यादव ( ग्राम प्रधान), फैसल मलिक (प्रहलाद पांडेय), सानविका ( रिंकी) शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button