
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) काे अर्थशास्त्र का विद्वान भी माना जाता है। उनकी बताई हुई नीति काे कई लाेग अपने जीवन में लागू भी करते हैं। यहां तक की वह चंद्रगुप्त मौये के गुरु और सलाहकार भी थे और उनकी नीतियों के चलकर ही चंद्रगुप्त ने एक साधारण बालक से शासक बनने तक का सफर तय किया और इन्होंने नंद वंश का नाश करके मौर्य वंश की स्थापना की जिसके राजा चंद्रगुप्त मौर्य बने।
आचार्य चाणक्य काे एक कुशल राजनीतिज्ञ, बेहतरीन कूटनीतिज्ञ और एक सफल अर्थशास्त्री के तौर पर भी जाना जाता है। आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) की नीतियाें पूरे विश्व में काफी प्रसिद्ध हैं। आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) के अनुसार, आपकी कुछ ऐसी बातें हैं जाे जिंदगी में कभी भी किसी को नहीं बतानी चाहिए। ताे चालिए जानते हैं इन बाताें के बारे में सबकुछ…
– आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) के मुताबिक चाहे कोई, कितना भी सगा क्यों ही न हो उसे अपनी आमदनी और उसके स्रोत कभी भी नहीं बताने चाहिए।
– चाणक्य नीति में यह भी कहा गया है कि आप कितने ताकतवर या कमजोर हैं, इसके बारे में कभी भी दूसरों को नहीं बताना चाहिए।
– आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) यह भी कहते हैं कि आप कहां पर कितना दान करते हैं, इसका जिक्र कभी भी किसी से आपको नहीं करना चाहिए। दान देने के बाद उसका ढिंढोरा पीटने से सारा पुण्य फल खत्म भी हो जाता है।
– चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार हर वक्त के अतीत में कुछ न कुछ अच्छा या बुरा ही हुआ होता है। ऐसे में भूलकर भी अपने अतीत में घटी घटनाओं का दूसरों के सामने वर्णन भी आपको नहीं करना चाहिए।