पांच महा के मासूम पर चाची ने मारा हथौड़ा, मासूम की मौत

विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज – कन्नौज जिले से झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जिले में एक चाची ने 5 माह के मासूम बच्चे के सिर पर हथौड़े से बार कर उसे मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया कोतवाली प्रभारी डॉ महेश्वरी सिंह ने बताया तिर्वा क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी मनोज का 5 माह का पुत्र छोटू सोमवार की सुबह सो रहा था इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम की मौत हो गई आरोप है कि मनोज की भाभी कंचन ने सोते समय मासूम के सिर पर हथौड़े से बार कर दिया इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया चीख-पुकार सुनकर परिजन कमरे में पहुंच गए मासूम को खून से लथपथ पड़ा देख उनके होश उड़ गए परिजनों ने उसे आनन-फानन में मासूम को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्यो को एकत्र किया शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिए कोतवाली प्रभारी ने बताया परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है