International

दो वक्त की रोटी के लिए पाक में जूझ रही जनता

पाकिस्तानहद से ज्यादा कर्ज में डूबे हुए पाकिस्तान की माली हालत काफी खराब गई है। पाकिस्तान में लोग पाई-पाई के मोहताज हो गए हैं। साथ ही आसमान छू रही महंगाई में लोग सड़कों पर न उतर आए इसलिए सरकार की तरफ से मुफ्त में आटा बांटने का अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही आलम ऐसा है कि लोग आटा बांटने वाले ट्रक पर धावा बोल दे रहे हैं और पेशावर के हजार खवानी इलाके में मुफ्त सरकारी आटे के ट्रक पर नागरिकों ने धावा भी बोल दिया है। पुलिस और जिला प्रशासन भी बेबस नजर आ रही है। दूसरी ओर खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने मुफ्त आटा बांटने के संबंध में पेशावर में कई ट्रक को अलॉट किया गया लेकिन वहां भगदड़ और लोगों के बीच अफरा-तफरी देखने को मिली है।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, आटा बांटने के लिए हजार खवानी पार्क और हयाताबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सेंटर भी अलॉट किया गया था। मगर लोगों की भीड़ ने इस व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। इस संबंध में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने नए आटा वितरण सेंटर का दौरा भी किया लेकिन वहां भी स्थिति कुछ ऐसी ही दिखाई दे रही है।

सबकुछ महंगा हुआ

पाकिस्तानी हुकूमत इस वक्त भारी आर्थिक संकट का सामना कर रही है और आईएमफ से लोन अभी तक नहीं मिल सका है। दूसरी ओर शहबाज शरीफ की सरकार लोगों पर करों का भारी बोझ डाल रही है और इसके अलावा महंगाई ने भी लोगों की कमर तोड़ दी है। राशन से लेकर फलों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। साथ ही पाकिस्तान में मुद्रास्फीति की दर 50 साल के उच्च स्तर 31.5 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button