ChattisgarhOtherstates

ग्राम पंचायत हरदी गोबरी के राशन दुकान संचालक ने ग्राम जैतपुरी के राशन दुकान के दो माह का राशन को कर दिया है गड़बड़झाला

अनुराग साहू कि रिपोर्ट

मस्तूरी-जनपद क्षेत्र के तितरी महिला स्व० सहायता समुह ग्राम हरदी गोबरी में शासकीय उचित मुल्य कि दुकान का संचालन करती है। इनको ग्राम पंचायत जैतपुरी के भी शासकीय उचित मूल्य की दुकान को संचालक करने अनुमति प्रदान थी। यह है कि ग्राम पंचायत जैतपुरी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान को भी ग्राम पंचायत हरदी गोबरी में अटैच कर दिया गया था। जिसको दस माह पूर्व
ही ग्राम पंचायत जैतपुरी के चंदा के अंजोर स्व० सहायता समूह को दुकान का संचालक करने अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी के द्वारा संचालक करने का आदेश पारित दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी के आदेश के बाद ग्राम पंचायत जैतपुरी में अलग से किराए के मकान पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित होने लगा है। लेकिन इस बीच ग्राम पंचायत जैतपुरी के ग्रामीणों को दो माह का चावल, शक्कर, नमक, नहीं मिला। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की है, दो माह के राशन सामग्री ग्रामीणों को नहीं मिलने बात जैसे ही सामने आई तो पता चला कि ग्राम पंचायत हरदी गोबरी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान को संचालित कर रहे तीतरी महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष सचिव एवं राशन दुकान के संचालक मिलीभगत कर ग्राम पंचायत जैतपुरी के ग्रामीणों के हक में आने वाले 99 कुंटल 33 किलो चावल 3 कुंटल 31 किलो शक्कर और 7 कुंटल 35 किलो नमक को गड़बड़ी करते हुए सफाचट कर दिए हैं, और यही वजह है कि ग्राम पंचायत जैतपुरी में वर्तमान में जो शासकीय दुकान का संचालक है उसको गड़बड़ी किए हुए राशन सामग्री का अभी तक हिसाब नहीं दिए हैं। जिसका भुगतना आज भी ग्राम पंचायत जैतपुरी के ग्रामीणों को पड रहा है। दो माह के राशन को गड़बड़ी करने की शिकायत वर्तमान में ग्राम पंचायत जैतपुरी में राशन दुकान संचालन कर रही महिला समूह के अध्यक्ष और सचिव ने इसकी शिकायत कलेक्टर मस्तूरी एसडीएम से भी की है कि गरीबों के हक के दो महीने के राशन सामग्री को पूर्व में संचालित कर रही तीतरी महिला समूह के द्वारा गड़बड़ी किए हैं उसको वापस दिलवाने की मांग लगातार कर रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं खाद्य विभाग के उदासीनता के ही वजह से अभी तक ग्राम पंचायत जैतपुरी के ग्रामीणों को 2 महीने के राशन सामग्री से वंचित होना पड़ रहा है। और गरीबों के राशन को गमन करने वाले तितरी महिला समूह के अध्यक्ष सचिव एवं संचालक पर किसी भी प्रकार की कोई उचित करवाही नहीं हो पा रही है। वही इस संबंध में मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है जिसको उचित कार्रवाई के लिए हमने खाद्य विभाग को दे दिया है बहुत ही जल्द इसमें उचित करवाही किया जाएगा। फूड इंस्पेक्टर अजय मोर्या ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों ही महिला समूह के राशन दुकान संचालको से बात कर इस संबंध में जानकारी लेने की बात कही है साथ ही दोषी पर करवाही की बात कही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button