ग्राम पंचायत भिलौनी के गौठान में अतिक्रमणकारियों द्वारा बाधा उत्पन्न कर भूमि पर कर लिया है अवैध कब्जा

अनुराग साहू कि रिपोर्ट
मस्तूरी-जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिलौनी में स्थित शासकीय भूमि पर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना में से गौठान निर्माण कराया गया है।और उसी जमीन पर भी ग्राम पंचायत की सहमति से प्रस्ताव पारित कर शासकीय सार्वजनिक शौचालय तथा शासकीय उचित मुल्य की दुकान निर्माण हेतु नीव खुदाई का कार्य किये जाने पर उप्रान्त शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले रमेश्वर केवट पिता डेरहा केवट, कृष्णा पिता केजउ राम केवट, हरि राम केवट पित्ता पुनउ राम केवट, अभय कुमार पाण्डेय पिता विष्णु पाण्डेय के द्वारा ग्राम पंचायत पदाधिकारी को गाली गलौच कर मारपीट करने की धमकी देते हुये निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया ।जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा है तथा बल पुर्वक उपरोक्त शासकीय भूमि को अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत के सरपंच उप सरपंच सचिव एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने दो माह पूर्व मस्तूरी तहसील कार्यालय में इसकी शिकायत किया था, पर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के शिकायत पर ध्यान नहीं देने की वजह से अतिक्रमणधारीयों के हौसले बुलंद हो गए हैं और शिकायत होने के बावजूद उसमें अवैध निर्माण कार्य बड़े ही तेजी से कराया जा रहा है। जिसकी वजह से शासन के महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू नहीं हो पा रही है। वही इस मामले में मस्तूरी तहसील कार्यालय के नयाब तहसीलदार उमाशंकर लहरें ने जानकारी देते हुए बताया कि उन सभी लोगों को बेदखली का आदेश जारी किया गया है। अगर नियम का पालन नहीं कर रहे हैं तो तत्काल उन लोगों पर उचित करवाही करते हुए शासकीय भूमि से बेदखल किया जाऐगा।