या तो इमरान खान की हत्या होगी! बोले पाक के गृहमंत्री

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई और सत्तारूढ़ दल के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है और पाकिस्तान के गृहमंत्री ने विवादित बयान भी दिया है, जिस पर इमरान खान (Former PM Imran Khan) के समर्थक काफी आक्रोशित हो चुके हैं। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने यह कहा है कि इमरान खान राजनीति को उस स्तर पर लेकर चले गए हैं जहां या तो उनकी हत्या हो सकती है या फिर हमारी होगी। वहीं पीटीआई के नेताओं ने कहा है कि इमरान खान की जिंदगी के लिए गठबंधन सरकार एक खतरा है। साथ ही पाकिस्तान के गृह मंत्री सनाउल्लाह ने रविवार को एक निजी टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि, ” इमरान खान अब देश की राजनीति को उस बिंदु पर ले गए हैं, जहां दोनों में से केवल एक रह सकता है या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे। उनके अनुसार इमरान खान ने राजनीति को दुश्मनी में बदला है। इमरान खान अब हमारे दुश्मन हैं और उनके साथ ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए।