LucknowPrayagrajUttarpradesh

अतीक अहमद के गाड़ी की स्पीड इन जगहों पर की जा रही कम आखिर क्या है बजह

अतीकअतीक अहमद का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी पहुंच चुका है. उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) और एसटीएफ (STF) माफिया से नेता बने अतीक को गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल से यूपी ला रही है. अतीक अभी रास्ते में है. अतीक का काफिला चित्तौड़गढ़ के बाद कोटा पहुंचा. रास्ते में काफिले को कुछ देर के लिए रोका जा रहा है. पुलिस अतीक की सुरक्षा को लेकर लगातार मुस्तैद है. कई जगहों पर अतीक की गाड़ी की स्पीड कम की जा रही है. इसकी वजह रास्ता खराब होना है. जहां सड़कें अच्छी हैं वहां अतीक के काफिले की स्पीड 100 के पार हो जा रही है, लेकिन जहां सड़कें खराब हैं, जहां सन्नाटा ज्यादा है, जहां ऐसी आशंका है कि कोई जानवर अचानक सड़क पर सामने न आ जाए वहां काफिले की रफ्तार कम की जा रही है.

स्थानीय पुलिस से ये पता किया जा रहा है कि कौन सी जगह रूकने के लिए ठीक रहेगी. एक-एक कदम बहुत गोपनीय तरीके से उठाया जा रहा है. रास्ते में रुककर चाय-नाश्ता आदि करते समय बहुत सावधानी बरती जा रही है. काफिले का रूट चार राज्यों से होकर गुजरेगा. अतीक का काफिला यूपी के झांसी, जालौन, बांदा और चित्रकूट होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा. गुजरात के बाद अतीक की गाड़ी अभी राजस्थान में थी. काफिला अब राजस्थान को पार कर चुका है. पूरा रूट 1200 किलोमीटर का है।
सुरक्षित तरीके से पहुंचाने की कोशिश
अतीक के आज शाम 5 बजे तक प्रयागराज पहुंच जाने की उम्मीद है. पुलिस उसे सुरक्षित तरीके से प्रयागराज पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसके बाद वहां से पुलिस टीम उसे लेकर प्रयागराज के नैनी जेल जाएगी. इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि कोई अतीक की मदद न कर पाए. सूत्रों के मुताबिक काफिला कुल 18 जगहों पर रूक सकता है. थोड़ी देर में फ्रेश होने के लिए काफिला रूकेगा और इसी दौरान ड्राइवर भी बदला जाएगा. काफिला 10 बजे के आसपास झांसी पहुंच सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button