दो जबर्दस्त स्मार्टफोन लॉन्च, ये होगी स्पेसिफिकेशन

Redmi A2, Redmi A2+ Launched: Redmi ने अपनी एंट्री-लेवल A-Series में दो नए स्मार्टफोन को चुपचाप लॉन्च कर दिए हैं। Redmi A2 और Redmi A2+ कंपनी के नए बजट फोन की सूची में शामिल हो गए हैं। शाओमी ने लेटेस्ट ए-सीरीज स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी36 प्रोसेसर भी दिया है। रेडमी ए2 और रेडमी ए2+ में 6.52 इंच एलसीडी डिस्प्ले और 3 जीबी तक की रैम भी दी गई है। ये स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ पेश होता हैं। तो जानिए नए रेडमी बजट स्मार्टफोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Redmi A2, Redmi A2+ की कीमत
Xiaomi ने अभी तक रेडमी ए2 और रेडमी ए2+ की कीमत का खुलासा भी नहीं किया है। रेडमी के इन दोनों फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है और अभी भारत में उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।
Redmi A2 and Redmi A2+ Specifications, Features
रेडमी ए2 स्मार्टफोन में 6.52 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी हुई है जो एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) रेजॉलूशन को ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रप नॉच भी दी गई है। रेडमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर दिया हुआ है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में IMG PowerVR GE8320 GPU मिलता है और इस हैंडसेट में 3GB तक रैम और 32 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी हुई है। रेडमी ए2 स्मार्टफोन में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी और QVGA लेंस भी दिए गए हैं। फोन में एलईडी फ्लैश मौजूद है और सेल्फी एवं वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। रेडमी ए2 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। रेडमी ए2 और रेडमी ए2+ स्मार्टफोन लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर में आते हैं और दोनों फोन का डाइमेंशन 164.9 × 76.75 × 9.09mm एवं वज़न 192 ग्राम का है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी ए2 सीरीज के इन डिवाइस में ड्यूल-सिम, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए हुए हैं।
Redmi A2, Redmi A2+ स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 (Go Edition) के साथ उपलब्ध होता हैं। दोनों डिवाइस में स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के मामले में एक जैसे हैं। पर रेडमी ए2+ फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है जबकि रेडमी ए2 में यह सिक्यॉरिटी फीचर नहीं दिया गया है और इन डिवाइस में रियर पर टेक्स्चर्ड बैक पैनल भी मिलता है।