उर्फी जावेद ने टॉयलेट पेपर से बनाई ड्रेस तो फैंस बोले

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अब किसी की भी पहचान की मोहताज नहीं हैं वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उर्फी के चार मिलियन से अधिक फॉलोअर्स भी है। वह अपने फोटोज और वीडियोज में अपनी फैशन और ड्रेसिंग सेंस से लोगों का ध्यान भी आकर्षित करती हैं।इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद सुर्खियों में रहने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं और वह हर चीज से अपने लिए कपड़े भी बना ही लेती हैं। साइकिल की चेन से लेकर बांस की डलिया तक तो उन्होंने नहीं छोड़ा और उर्फी कब क्या पहन कर सामने आ जाएं किसी को भी कुछ नहीं पता। उर्फी अक्सर नई-नई चीजों के अपने लिए ड्रेस बनाया करती हैं। आप उर्फी के कपड़ों को पसंद करें या न करें ये आपकी मर्जी, पर आप उन्हें इग्नोर नहीं कर सकते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक नया वीडियो भी सामने आया है। उर्फी ने इस बार टॉयलेट में इस्तेमाल होने वाले टॉयलेट पेपर को भी नहीं छोड़ा और उन्होंने इस बार इसकी भी एक ड्रेस बना ली है।
उर्फी ने टॉयलेट पेपर से बनाई है अतरंगी ड्रेस
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उनकी बहन ऊर्फी जावेद नजर भी आ रही हैं। वह बाथरूम से निकलती हैं और कहती है कि मम्मी कहां गए सारे टिशू पेपर्स? कल ही तो लाए थे और इसके बाद अचानक से उनके दिमाग की बत्ती जलती है और वो बोल पड़ती हैं- उर्फी आई थी क्या? फिर इसके बाद उर्फी जावेद टॉयलेट पेपर से बनी ड्रेस पहने हुए दिखाईं देती आती हैं। उर्फी ने टॉयलेट पेपर से अपने लिए शॉर्ट स्कर्ट और वन शोल्डर ब्रालेट बनाकर पहनी है इस ड्रेस पर टॉयलेट पेपर के ही बने हुए फूल भी लगे हुए थे। वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने लिखा है कि- ‘टॉयलेट पेपर से बनी हुई है ’ गेस्ट अपीयरेंस असफी।’