29 मार्च से भारतीय बाजार में पेश होगा स्मार्टफोन

मोटोरोला ने भारत में नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने का ऐलान किया है। बजट कैटिगिरी वाला Moto G13 भारत में 29 मार्च 2023 को एंट्री भी करेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर नए मोटो जी13 के लिए प्रॉडक्ट पेज भी बना दिया गया है। मोटोरोला के इस हैंडसेट को जनवरी 2023 में मोटो जी23 और मोटो ई13 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था और नया मोटोरोला स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, हीलियो G85 और 50 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। तो आपको बताते हैं नए मोटो फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे मे मोटो जी13 में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी हुई है। स्क्रीन 720p पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आती है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ का होता है। फोन में डिस्प्ले पर बीच में एक होल पंच कटआउट दिया है।
मोटोरोला के इस हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है और लेनोवो के मालिकाना हक वाली मोटोरोला का कहना है कि डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Panda glass bhi मिलता है। फोन का वज़न 183.5 ग्राम और मोटाई 8.19 मिलीमीटर की है। Moto G13 में मीडियाटेक हीलियो जी13 प्रोसेसर भी दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया दिया जा सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश है जिस पर कस्टम स्किन भी मिलती है। मोटो जी13 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी हुई है जो 20W USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में हेडफोन जैक और डॉल्बी एटमस प्लेबैक सपोर्ट के साथ ड्यूल स्पीकर्स भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.1, NFC और ड्यूल बैंड वाई-फाई जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। मोटोरोला के इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइणरी और दो मेगापिक्सल के डेप्थ और पोर्ट्रेट सेंसर भी दिए गए हैं।इससे पहले एक रिपोर्ट में ysh भी पता चला था कि मोटो जी13 हैंडसेट को देश में 12000 रुपये से कम दाम में लॉन्च भी किया जाएगा। गौर करने वाली बात ये है कि मोटोरोला मोटो जी13 स्मार्टफोन मार्च में लॉन्च होने वाला G Series का दूसरा हैंडसेट है। मोटोरोला ने Moto G73 5G हैंडसेट को भारत में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 18,999 रुपये में लॉन्च किया है और मोटो जी73 में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 चिपसेट भी दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 30W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।