शादी बचाने के लिए पत्नी ने किया अजीबोगरीब काम, पति के लिए ढूंढ लाई हमशक्ल गर्लफ्रेंड, साथ रहने लगे तीनों

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और भरोसे पर टिका होता है. अगर इन दोनों पहलुओं में से किसी भी एक को इसमें से हटा दिया जाए तो वो रिश्ता खत्म होने की कगार पर आ जाता है. अमेरिका की एक महिला की शादी भी इसी तरह खत्म होने के कगार पर आ गई थी जब उसे पता चला कि उसके पति का अफेयर चल रहा है. पर वो पति से बहुत प्यार करती थी और शादी नहीं तोड़ना चाहती थी. इसलिए उसने शादी को बचाने का अजीबोगरीब रास्ता खोज निकाला. महिला अपनी हमशक्ल खोज लाई और उसे पति की गर्लफ्रेंड बना दिया। न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ये अजीबोगरीब मामला न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड का है. ब्रायंट क्विंटाना और तेहमीना क्विंटाना पति पत्नी हैं मगर ब्रायन का अक्सर दूसरी महिलाओं पर दिल आ जाता है. दोनों की शादी को तीन ही साल हुए थे जब तेहमीना को पता चला कि उनके पति ब्रायंट का चक्कर किसी दूसरी महिला से चल रहा है. तब उन्होंने फैसला किया कि वो अपनी शादी को ओपन मैरेज बना देंगी, यानी ऐसी शादी जिसमें तीसरे व्यक्ति को शामिल किया जा सकेगा,शादी बचाने का पत्नी ने सोचा विचित्र तरीका उन्होंने तय किया कि वो अपने जैसी शक्ल की ही महिला को पार्टनर के तौर पर खोजेंगी क्योंकि ब्रायंट ऐसा चाहते थे और तेहमीना को लगा कि अगर वो दूसरी महिला के पास जाएं, तो वो भी उनके जैसी ही लगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी हमशक्ल की तलाश शुरू की और उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया की मॉडल कायराह जॉनसन से हो गई. कायरा की शक्ल काफी हद तक तेहमीना से मिलती है, वो भी पोनी टेल बनाती है और उतनी ही ग्लैमरस हैं।
पत्नी ने पति के लिए बनवा दी गर्लफ्रेंड
जब कायराह को इस रिश्ते के बारे में बताया गया तो उन्हें कपल से थ्रूपल बनने का ये कॉन्सेप्ट अच्छा लगा और वो ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका चली आईं. उनके बीच रिश्त काफी गहरे होते गए इसलिए कायरा कपल के साथ उनके घर में शिफ्ट हो गईं और अब तीनों साथ रहते हैं. यही नहीं, वो एक ही बेड भी शेयर करते हैं. तेहमीना ने बताया कि वो जब भी कायराह के साथ बाहर जाती हैं तो लोग उन्हें जुड़वां बहनें समझ लेते हैं।