रामू गुप्ता भाजपा मंडल मंत्री के द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का कराया गया आयोजन

मोहित गुप्ता की खास खबर
हरदोई/पिहानी -विधायक श्याम प्रकाश होली समारोह के मुख्य अतिथि रहे जिसमे रामू गुप्ता ने विधायक का सम्मान करते हुए होली समारोह का आयोजन किया मंडल में रामू गुप्ता बखूभी जिम्मेदारी निभा रहे हे ऐसे ही कार्यकर्ता की भाजपा को आवश्यकता है 2024 के चुनाव के दौरान ऐसे कार्यकर्ता पार्टी की बुलंदियो को आसमान की ऊंचाई तक पहुंचाएगी इसमें प्रतिनिधि धर्मेश कुमार मिश्रा, महेश चंद्र गुप्ता ,संतोष सिंह, नन्हे सिंह, रजत गुप्ता ,सतीश मौर्य ,ललित, पंडित दया शंकर ,इजाज गाजी, रघुवीर राठौर ,महावीर गुप्ता, रजनीश ,दिलीप गुप्ता ,राजीव सिंह जरौना धीरज गुप्ता ,सरोज पांडे ,विनोद गुप्ता ,पवन गुप्ता ,गिरीश बाजपेई, डेविड सिह ,रोहित सिंह, आत्मप्रकाश होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में उपस्थित रहे विधायक ने होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में विकास कार्य को लेकर जनता को संबोधित किया और अपनी पार्टीके साथ जनता का भी सम्मान करते हुए बोले की हमारी ताकत आप सभी है एक जुट होकर पार्टी को विकास का कार्य करने सक्षम हे बस आप सभी जैसे पिछले पांच सालों से साथ देते चले आए हे वैसे ही आगे भी अपना साथ बनाए रखे