DelhiLucknowOtherstatesUttarpradesh
कांग्रेस पार्टी को क्षेत्रीय पार्टियों को आगे करना चाहिए-अखिलेश यादव

प्रधान संपादक की रिपोर्ट
नई दिल्ली-सपा प्रमुख नई दिल्ली दौरे के दौराना राजद नेता मीसा भारती के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी बनती है कि क्षेत्रीय पार्टियों को आगे करें और उनके साथ खड़े हो. जिससे भाजपा का मुकाबला किया जा सके, सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा के नेता कह रहे हैं कि पिछड़ों का अपमान हो गया. भाजपा के लोगों ने जब मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धोया तब अपमान नहीं हुआ था? उन्होंने कहा कि अगर मानहानि का केस लगाना ही है तो भाजपा के नेताओं पर लगाना चाहिए. भाजपा के नेताओं ने यूपी में क्या-क्या नहीं बोला? 15 लाख खाते में भेजने वाले मामले को लेकर सपा प्रमुख ने भाजपा पर मानहानि का केस दायर करने की मांग की।