कम सोने के कारण पीएम मोदी चिड़चिड़े हो गए -केजरीवाल

दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच छिड़े पोस्टरवार को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोल दिया है। साथ ही उन्होंने पीएम की नींद पर भी कमेंट किया है। दिल्ली सीएम ने ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ’ कार्यक्रम में कहा है कि सारे देश में मोदी जी ने चुन-चुनकर भ्रष्टाचारियों को इकट्ठा कर लिया है और केजरीवाल द्वारा किये गए कमेंट पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने कई तरह के रिएक्शन भी दिए हैं।
केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी की नींद पर करा कटाक्ष
दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने पीएम मोदी की नींद पर कटाक्ष करते हुए बोला है कि,’हमारे इतने महान देश के प्रधानमंत्री की तबीयत ठीक है? पोस्टर के लिए प्रिंटर वाले से ही भिड़े पड़े हैं। अरे लग गया तो लग गया क्या हो गया? किसी ने कहा… प्रधानमंत्री तीन घंटे ही सोते हैं और उन्हें दैवीय शक्ति मिल चुकी हैं। मैंने कहा… यह दैवीय शक्ति नहीं, नींद की बीमारी होती है। उन्हें किसी डॉक्टर से इसे दिखाना चाहिए। नींद नहीं आने पर पूरे दिन चिड़चिड़े रहते हैं और यही सोचते हैं कि जेल में डालो… प्रधानमंत्री स्वस्थ रहें तभी तो देश सुरक्षित रहेगा।’