UttarpradeshVaranasiVishesh

पीएम 24 को देंगे वाराणसी को ये सौगात

मोदीउत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी में प्रधानमंत्री 24 मार्च को जाने वाले हैं। इस दौरान वह 18 अरब के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत भी करने वाले हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में करीब पांच घंटे गुजारेंगे। पीएम मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम, रोपवे, एटीसी टॉवर समेत करीब 29 डेवलपमेंट्स प्रोजेक्ट्स का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे साथ ही 24 मार्च की सुबह पीएम मोदी सुबह दस बजे बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी पहुंचेंगे।

PM मोदी खेलो बनारस के विजेताओं का सम्मान करेगें

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे और फिर वह सीएम योगी के साथ हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे। यहां से वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे, जहां पर स्वास्थ्य मंत्रालय की कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित भी करेंगे। फिर खेलो बनारस के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। वाराणसी प्रशासन इसकी तैयारियों में लगा हुआ है। बता दें सीएम योगी ने भी शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया था।

ट्रेन से उतरकर रोपवे से 15 मिनट में यात्री पहुंच पाएंगे गोदौलिया

मिल रही जानकारी के अनुसार कुल नौ प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया जाना है। शिलान्यास में सबसे बड़ा और बहु प्रतीक्षित प्रोजेक्ट है रोपवे, इसके लिए सरकार ने 644 करोड़ 49 लाख रुपए भी दिए हैं। इसके बनने के बाद कैंट से गोदौलिया करीब चार किलोमीटर तक का सफर महज 15 मिनट में पूरा भी होगा। यात्रियों को ट्रेन से उतरते ही रोपवे मिलेगी और महज 15 मिनट पर में गौदोलिया स्थित दशाश्वमेध घाट के पास वह पहुंच जाएंगे। रोपवे के बिना इस समय ट्रैफिक की वजह से ऑटो से यह सफर करीब 45 मिनट में पूरा हो पाता है। कैंट से गोदौलिया की सड़क मार्ग की दूरी 5 किलोमीटर की है। इस हिसाब 1.2 किलोमीटर की दूरी भी कम हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button