शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर युवक की मौत जब तक पहुंची जीआरपी पुलिस चूहों ने कुतर डाली उंगलियां

यूपी हेड गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
शाहजहांपुर– यूपी के जिला शाहजहांपुर में रेलवे स्टेशन पर एक युवक की मौत के बाद जब तक जीआरपी पहुंची तब तक चूहों ने युवक की उंगलियां कुतर डाली
यह घटना शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 की है शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है माना जा रहा है कि युवक की मौत बीमारी से हुई है पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
बताया जा रहा है कि युवक की मौत के बाद कई घंटे तक लाश पड़ी रही काफी समय बीत जाने के बाद इसकी सूचना पर जीआरपी पहुंची तब तक चूहों ने युवक के शव के एक हाथ की उंगली को कुतर डाला था
बताते चलें युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पा रही है उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज बरामद नहीं हुए उसका नाम पता चल सके युवक ने हल्के पीले रंग का शर्ट और तहमद पहना है युवक की दाढ़ी थी उसका शव बरेली साइड में पानी की टंकी के पास पड़ा मिला युवक की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है