FarukhabadLucknowUttarpradesh
शादी का झांसा देकर युवक से रुपए ठग लेने के आरोप मे पुलिस ने युवती सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

यूपी हेड गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद-जिले के मुहल्ला छक्का नाजिर कूंचा निवासी युवक सुमित ने एसपी के आदेश पर मुहल्ला वृंदावन गली चौक निवासी युवती व उसके सहयोगी करन के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
रिपोर्ट के अनुसार सुमित का संपर्क इंटरनेट मीडिया के माध्यम से युवती से वर्ष 2022 में हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी। वाट्सएप के जरिए चैटिंग भी शुरू हो गई। युवती के मांगने पर सुमित ने उन्हें पांच हजार रुपये दिए। शादी का झांसा देने पर उसने उसको कई बार में कुल 28 हजार रुपये दिए।
आरोप है कि युवती ने सुमित से कहा कि उसे कैसे पता चलेगा कि प्यार करता है। इस पर सुमित अपनी कलाई की नसें काटकर फोटो भी भेजी थी। बाद में युवती ने बातचीत करना बंद कर दिया। इस दौरान करन लगातार युवती का सहयोग कर रहे थे।