ChattisgarhOtherstates
राजेश भारद्वाज कांग्रेसी नेता पामगढ़ ने विधानसभा का किया दौरा

निखिल कश्यप संवाददाता जांजगीर चापा
आज ग्राम पंचायत पचरी के आश्रित ग्राम हेडसपुर मे महिला समिति व ग्राम पंचायत के पंचों व नागरिकों के साथ बैठक कर उनके समस्याओं को राजेश भारद्वाज ने सुना छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की महत्व काँछी योजनाओ के बारे मे बताया की छत्तीसगढ़ की चार चिन्हॉरी नरवा, गरुवा, घूरवा बाड़ी
से महिलाओ बेरोजगार युवाओ को मिल रहा है लाभ महिलाओ को गोबर बेचकर भारी आम दानी हुआ है। महिलाओ को आर्थिक लाभ देने के लिये
गौठान मे कम्पोस्ट खाद से आमदानी बढ़ा है।
महिलाओ को आर्थिक लाभ बेरोजगार युवक को रोजगार मुहैया के लिए हर संभव सरकार प्रयास रत है।सरकार की सभी योजना हर घर को मिले यहीं हमारे सरकार की मनसा है ।