ChattisgarhOtherstates

गरीब और कमजोर लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी योजनाओं का करें बेहतर क्रियान्वयन – गुहाराम अजगल्ले

सांसदनिखिल कश्यप की रिपोर्ट

सांसद की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक संपन्न

जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद गुहाराम अजगल्ले ने आज दिशा समिति की बैठक लेते हुए गरीब और कमजोर लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के उद्देश्य को समझते हुए आजीविका के विविध स्त्रोतो को प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है। लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा सांसद गुहाराम अजगल्ले की अध्यक्षता में आज जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। सांसद ने पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं और निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने कहा।
दिशा समिति की बैठक में सांसद ने मनरेगा के कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्धारित गाइडलाइन अनुसार विभिन्न कार्य कराये जाने कहा। उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूह को मसालें, मिर्च पाउडर, हल्दी उत्पादन, कोसा उत्पादन आदि कार्यों के लिए प्रशिक्षण देते हुए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित कराना जरूरी है। जिससे वे गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार कर आत्मनिर्भर बन सके। सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी को सड़कों की केन्द्र, राज्य व विभाग द्वारा जांच किए जाने पर उसकी रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराए जाने कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्याें की जानकारी लेते हुए हितग्राहियों के घरों के बाहर तक नहीं बल्की उनके घरों के आंगन तक नल कनेक्शन दिए जाने कहा। उन्होंने सुव्यवस्थित पाइप लाइन बिछाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए जनता को पानी की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये जाने कहा। सांसद ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना मद अंतर्गत कमजोर वर्ग के लिए किए जा रहे कार्यों का नियमित मॉनिटरिंग करने कहा। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण कार्यक्रम राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी लेते हुए जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता, वेंटिलेटर बेड की जानकारी ली तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने कहा। उन्होंने जिले में उद्यानिकी विभाग के कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करते हुए ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को लाभान्वित कराये जाने कहा। सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण, राष्ट्रीय सामाजिक सहयोग. कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, मिड-डे-मील स्कीम, सर्व शिक्षा अभियान, डिजिटल इंडिया पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (रफ्तार), प्रधानमंत्री रोजगार उत्पत्ति योजना, सुगम्य भारत अभियान, खाद्य सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान आदि की क्रमबद्ध समीक्षा की। जिस पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा योजनावार जानकारी उपलब्ध कराई गई। कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी ने दिशा समिति के अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि जिले में विभिन्न विकास कार्यों को गति देने तथा आमजनता को विभिन्न शासकीय योजाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी निष्ठा से बेहतर कार्य किया जाएगा। बैठक में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक जांजगीर-चांपा नारायण चंदेल, विधायक अकलतरा सौरभ सिंह, विधायक जैजैपुर केशव प्रसाद चंद्रा सहित विभिन्न नगरीय निकाय व जनपद पंचायत के अध्यक्ष सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टरएस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद ने विद्युत वितरण व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा अधोसंरचना में सुधार किए जाने के दिए निर्देश 

सांसद  गुहाराम अजगल्ले की अध्यक्षता में आज जिला विद्युत समिति की बैठक भी जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सांसद ने विद्युत वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए आधोसंरचना में सुधार किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गांवों में ट्रांसफार्मरों का नियमित ‍ˈमेन्‌टन्‌न्‍स्‌ , नियमित मीटर रिडिंग करने, लाईन लॉस और बिजली चोरी रोकने, अमानक स्थल पर स्थापित विद्युत खंभों को उचित स्थल पर शिफ्ट करने तथा बिजली रिडिंग लिए जाने के लिए नियुक्त ठेकेदारों को व्यवस्थित कार्य कराये जाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले के नगरीय क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर अव्यवस्थित स्थापित विद्युत खंभे व तारों का अव्यवस्थित फैलाव देखा गया है, जिसे जनकल्याण के दृष्टिकोण से जल्द से जल्द सुधारें। उन्होंने जिले के स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों से लगे हुए ट्रांसफार्मरों का स्थल चिन्हांकन करते हुए बरसात के मौसम के पूर्व उन्हें उचित जगह पर शिफ्ट किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में विधानसभा नेताप्रतिपक्ष एवं विधायक जांजगीर-चांपा नारायण चंदेल, विधायक अकलतरा सौरभ सिंह, विधायक जैजैपुर केशव प्रसाद चंद्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button