विघ्नहर्ता दूर कर देंगे सभी परेशानियां

क्या आपके जीवन में भी कई परेशानियां हैं? और मेहनत करने पर भी नहीं मिलती सफलता? आय से अधिक व्यय बढ़ जाता है और आपकी स्थिति गोपाल के जैसी बनी रहती है? अगर इन सभी सवालों का जवाब हां है तो इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए इस शनिवार और 11 मार्च को गणपतिजी की पूजा जरूर करें। भगवान गणपति आपके जीवन से सभी बाधाओं को दूर करेंगे और आपके जीवन को खुशियों को भर देंगे। क्योंकि 11 मार्च को संकट चतुर्थी का व्रत है और गणपतिजी की कृपा पाने के लिए यह बेहद खास दिन होता है। 11 मार्च को चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है जिसे संकट चतुर्थी भी बोला कहा जाता है। इस दिन विधिपूर्वक भगवान गणेश की पूजा और व्रत करने से शुभ फल की प्राप्ति भी होती है और घर में सुख-समृद्धि बढ़ती रहती है।
शास्त्रों में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का तीन देवताओं के रूप में उल्लेख देखने को मिलता है। इसी प्रकार गणेश को भगवान ब्रह्मा की मूर्ति कहा जाता है। ये शिवाजी के पुत्र हैं। शास्त्रों के अनुसार संकट चतुर्थी का व्रत करने वाले व्यक्ति के जीवन से हर प्रकार का संकट दूर भी हो जाता है। वहीं संकट चतुर्थी की पूजा करते समय दो बातों का ध्यान रखना चाहिए। गणपतिजी को दूर्वा अत्यंत प्रिय है इसलिए पूजा में दूर्वा का नियमित रूप से अर्पण करार करना चाहिए। दूर्वा चढ़ाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और दूसरी बात गणपतिजी की पूजा में कभी भी तुलसी के दल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। तुलसी चढ़ाने से भगवान गणपति नाराज होते हैं।