एक दिन पहले खेली थी होली, साबित हुई आखिरी

ब़ॉलीवुड के मशहूर एक्टर सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। महज 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक का निधन हो गया बता दें उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, वो गुरुग्राम में किसी से मिलने जा रहे थे। गुरुग्राम के फोर्टिस में उनका शव है, पोस्टमार्टम के बाद शव को मुंबई ले जाया जाएगा। उनके निधन से फैंस भी काफी दुख में हैं, क्योंकि एक दिन पहले ही सतीश कौशिक ने होली भी मनाई थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।सतीश कौशिक ने जावेद अख्तर, शबाना आजमी, महिमा चौधरी और ऋचा चड्ढा, अली फजल के साथ होली खेली थी और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं। ये तस्वीरें शेयर करते हुए सतीश कौशिक ने लिखा था- कलरफुल होली और फन होली पार्टी।
सतीश कौशिक के निधन के बाद फैंस इस पोस्ट के कमेंट में अपना दुख जाहिर कर रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि किसे पता था ये उनकी आखिरी होली होगी। साथ ही एक ने लिखा- जिंदगी नफरत और पछतावे के लिए बहुत छोटी है, कल वो होली खेल रहे थे आज वो हैं ही नहीं।