सर्जन का दावा नाक की लंबाई और प्राइवेट पार्ट में होता है परस्पर सम्बंध

ब्यूरो रिपोर्ट
व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट और उसकी लंबी नाक के बीच में संबंध को लेकर एक प्लास्टिक सर्जन ने खुलासा किया है। वहीं प्लास्टिक सर्जन और मशहूर यूट्यूबर डॉक्टर एंथनी यून ने यह कहा है कि सदियों पुरानी अफवाह वास्तव में सच है। वहीं नाक के आकार और प्राइवेट पार्ट की लंबाई में संबंध होता है, जिसके लिए उन्होंने एक फॉर्मूला भी बताया गया है। एंथनी यून ने यह बताया है कि अध्ययन में यह पाया गया कि बड़ी नाक वाले लोगों की औसत लिंग लंबाई 5.3 इंच होती है। पर छोटी नाक वाले लोगों की लिंग की औसत लंबाई 4.1 इंच की ही होती है। डॉक्टर एंथनी यून के टिकटॉक पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि लिंग की लंबाई उम्र, शरीर के वजन से निर्धारित नहीं होती और उनके वीडियो पर बहुत से लोगों ने सवाल खड़े किए हैं और कुछ लोगों ने इसपर मजे भी लिए।
एक यूजर ने लिखा कि आपकी थ्योरी के हिसाब से मार्बल के द हल्क का लिंग तो बहुत ही छोटा होगा। वहीं बता दें कि अब तक एंथनी यून के इस वीडियो को 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है। साथ ही बहुत से लोगों ने एंथनी यून द्वारा किए गए लॉजिक की पुष्टि की है और एक यूजर ने लिखा- आपके इस वीडियो को देखने के बाद मैं हर आदमी की नाक को ही देख रहा हूं।