बिकिनी में बोल्ड लुक पर ट्रोल हुई थीं भाभी जी, अब दी सफाई

ब्यूरो रिपोर्ट
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे अपने बोल्ड लुक में सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।आपको बता दें कि ‘भाबी जी घर पर हैं’ साल 2015 से प्रसारित हो रहा है और इतने सालों से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। वही इस टीवी सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार पहले शिल्पा निभाया करती थीं लेकिन शिल्पा का सीरियल के मेकर्स से फीस बढ़ाने को लेकर विवाद हो गया था और जिसके बाद उन्होंने इस सीरियल को अलविदा कह दिया था। और शिल्पा के जाने के बाद शुभांगी ने अंगूरी भाभी के किरदार को निभाना शुरू किया था।
अपनी ड्रेसिंग को लेकर ट्रोल हुईं थीं शुभांगी
आज से कुछ साल पहले शुभांगी अत्रे अपने परिवार के साथ वेकेशन पर थाईलैंड गईं थीं और यहां की कुछ तस्वीरें शुभांगी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। असल में शुभांगी इन तस्वीरों में बिकिनी में नजर आई थीं और वे छोटे पर्दे पर साड़ी में एकदम घरेलू अवतार में नजर आती हैं ऐसे में उन्हें बिकिनी में देख कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था फिर इसके जवाब में शुभांगी ने कहा था कि, ‘लोग क्या चाहते हैं कि मैं बीच पर भी साड़ी और सलवार सूट पहनकर के जाऊं ? मैं स्विम सूट में कम्फ़र्टेबल फील करती हूं और इसे बहुत अच्छे से कैरी भी कर कर सकती हूं’। शुभांगी अत्रे ने आगे कहा था कि, ‘लोग मुझे भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के किरदार में देखते हैं ऐसे में उन्हें मुझे बिकिनी में देखकर शॉक लगा होगा। मैं मोनोकिनी में बिल्कुल भी वल्गर या चीप नहीं दिखती हूं’ साथ ही, एक्ट्रेस ने आगे यह भी कहा था कि, ‘किसी की बॉडी फिट है तो फिर इसे दिखाने में हर्ज क्या है ! यदि करैक्टर की डिमांड हुई तो मुझे ऑन स्क्रीन बिकिनी पहनने में भी कोई दिक्कत नहीं’।