NationalVishesh

अब बैंक नहीं कर सकता फटे नोट लेने से इंकार, न करने पर डायल करें हेल्पलाइन नंबर

कटे फ़टेअब से कोई भी बैंक कटे-फटे नोट बदलने में आनाकानी नहीं कर सकता है। वहीं रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आइबीआइ) ने निर्देश जारी किया है कि यदि कोई नोट नहीं बदलता है तो आप आरबीआइ के टोल फ्री नंबर 14440 पर मिस्ड काल भी कर सकते हैं।आरबीआइ संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई भी करेगा। वहीं बैंक में अक्सर देखा जाता है कि बैंक में धनराशि जमा करने आने वाले कटे-फटे नोट लेकर भी आते हैं।और बैंक में उनसे नोट जमा करने से इन्कार कर दिया जाता है। साथ ही किसी कारणवश जमा भी कर लिए जाते हैं तो रकम निकालने वाले को वह नोट थमा भी दिए जाते हैं। आरबीआइ की गाइड लाइन है कि बैंक में आने वाले प्रत्येक नोट की जांच करे और कटे फटे नोट अलग भी कर दें। साथ ही उन्हें निकासी करने वाले को नहीं दिया जाए।
आपको बता दें नोट बदलने मे आनाकानी करने पर मिस्ड काल करने पर आरबीआइ के अधिकारी संबंधित कालर से जानकारी भी लेंगे और संबंधित बैंक को नोट बदलने का निर्देश भी देंगे। साथ ही जिला अग्रणी बैंक (एलडीएम)प्रबंधक विशाल दीक्षित ने बताया कि कटे-फटे नोट बदलने को लेकर आरबीआई काफी गंभीर है।

क्या है आरबीआइ की गाइड लाइन :

कोई नोट चार टूकड़े में हैं, नोट का एक टूकड़ा गायब है और नोट पर नंबर अंकित है तो ऐसे नोट को बैंक द्वारा बदला जाएगा। वहीं काफी पुराने व मुड़े नोट को बैंक द्वारा बदला जाएगा। साथ ही पांच टुकड़े वाले नोट, जले हुए नोट जिसके नंबर दिखाई नहीं दे रहे हैं और ऐसे नोट वाले को बैंक आरबीआइ के नजदीकी आफिस भेज देगा। वहीं वहां नोट की जांच होगी और नोट सही होने पर बैंक को जमा करने को भी कहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button