InternationalVishesh

देखिये कैसा है मुर्दों का गांव, दूर दूर तक कोई नहीं आता नजर

तुर्की

तर्की के दक्षिण में एक शहर है जिसका नाम Burj Al Babas है। वहीं यहां पर काफी खूबसूरत खूबसूरत महल है जिसमें पूल, जकूजी और अंडरफ्लोर हीटिंग भी है। इस शहर में शॉपिंग सेंटर, रेस्तरां, स्पा, तुर्की स्नानघर और गोल्फ कोर्स समेत लगभगर सभी आधुनिक सुविधाएं भी दी गई हैं।

पर दूर-दूर तक यहां पर कोई भी दिखाई नहीं देता है और आसपास के लोगों का यह कहना है कि यह भूतों का घर भी माना जाता है।
वहीं साथ ही इस गाव का निर्माण साल 2014 में शुरू हुआ था। जिसे बेहद अलग और असाधरण शहर बनाने की योजना भी थी। वहीं लेकिन इससे पहले यह काम पूरा होता तो कुछ लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज कर दी थी वहीं जिसके बाद से यहां पर कंट्रक्शन का काम बंद हो गया था और इसी बीच कोरोना लोगों के बीच में दस्तक दे चुका था जिसके बाद से कंपनी का दिवाला भी निकल गया।

वहीं उसके बाद से इस घर को काफी लंबे समय तक बंद कर दिया गया है या ना तो कोई आता है और ना ही कोई जाता है वहीं अभी पूरी तरह से इसका निर्माण भी नहीं किया गया है।
साथ ही इस लक्जरी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में कुल 700 घर बनाए भी जाने थे। वही भारतीय रुपये में जिनकी कीमत 44570557 करोड़ की रखी गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button