Sports

आज सूर्या का खेलना लगभग पक्का, तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ इस टीम के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा

खेल खबर

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज (15 जनवरी) तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. ऐसे में उसका लक्ष्य तीसरे वनडे मुकाबले को जीतकर मेहमान टीम का सफाया करने पर होगा. भारतीय समयानुसार तीसरा वनडे मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा,भारतीय टीम को इस मैच के बाद 72 घंटे से भी कम समय में न्यूजीलैंड जैसी तगड़ी टीम से वनडे मुकाबले में भिड़ना है. इसके चलते श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल करने पर खिलाड़ियों में आगामी सीरीज के लिए काफी आत्मविश्वास आएगा. दूसरे वनडेे मैच की समाप्ति के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने की आवश्यकता पर बल दिया था. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को इस तीसरे वनडे मैचरेस्ट दिया जा सकता है।
ईशान-सूर्या को मिलेगा चांस!

खिलाड़ियों को रेस्ट दिए जाने की स्थिति में तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय बैटिंग यूनिट में ओपनर ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. खैर तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की जो भी प्लेइंग-11 हो, लेकिन टॉप पांच बल्लेबाज गेंदबाजों के मुफीद ग्रीनफील्ड्स स्टेडियम में श्रीलंकाई बॉलिंग के खिलाफ और अधिक बल्लेबाजी करना चाहेंगे, जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शमिल हैं।
शमी को दिया जाएगा रेस्ट!

भारत 14 दिन के अंदर ही 50 ओवरों के छह मैच खेल रहा है. ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का वर्कलोड निश्चित रूप से भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का मुख्य विषय होगा. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उम्मीद है कि मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसलिए उनके कार्यभार को सबसे ज्यादा ध्यान में रखा जाएगा. इसलिए गेंदबाजी लाइन-अप में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं।
बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शमी की जगह आजमाया जा सकता है क्योंकि उन्हें भी कुछ गेमटाइम की जरूरत है. अगर विकेट फास्ट बॉलर्स के अनुकूल रहता है तो अर्शदीप सिंह काफी फायदेमंद हो सकते हैं. दूसरी ओर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को चोटिल युजवेंद्र चहल (कंधे की चोट) की जगह दूसरे वनडे में उतारा गया था. यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर चहल फिट हो जाते हैं तो कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ क्या फैसला लेंगे।

इस मैदान पर अबतक सिर्फ एक वनडे मैच

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में अबतक सिर्फ एक वनडे इंटरनेशनल का आयोजन हुआ है. साल 2019 में हुए उस वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट से जीत हासिल की थी. इस मैदान की परिस्थितियां सुखद और बल्लेबाजी के अनुकूल रहती हैं. ऐसे में पहले बैटिंग करने वाली टीम बड़ा स्कोर बनाना चाहेगे. मौसम की बात करें तो मुकाबले के दिन तिरुवनंतपुरम में बारिश के आसार नहीं हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: नुवानिदु फर्नांडो, आविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालेगे, लाहिरू कुमारा, कासुन राजिता।

Related Articles

Back to top button