पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 100 रुपये के निवेश से आपको मिलेगा बेहतरीन लाभ

आज के समय मे महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आम आदमी परेशान है। वहीं कई लोग अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बचत करते हैं। वहीं आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। जो बचत के मामले में काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
असल मे हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना के बारे में। क्योंकि यह योजना आम आदमी की इनकम को ध्यान में ऱखकर बनाई गई है। इस योजना में किसान सहित कोई भी व्यक्ति कम पैसों के जरिए सेविंग कर सकता है और अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकता है।
पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम काफी लाभदायक है और इनमें जोख़िम भी नहीं है। इस योजना में जब आप निवेश करते हैं तो आपको 5.8 फीसदी का ब्याज मिलता है। वहीं आप इस योजना में रोजाना 100 रुपये का निवेश कर मैच्योरिटी पर अच्छी रकम प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं यह योजना 5 साल में मैच्योर हो जाती है। आप इसका लाभ अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में उठा सकते हैं। यह एक सिक्यूर इन्वेस्टमेंट प्लान है।