राहुल कोई जिन्न नही,मुझे इस्लाम पर गर्व- ओवैसी

ब्यूरो रिपोर्ट
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हर ओर सुर्खियों में हैं। कई राजनेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते नजर आते हैं। वही अब एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है और उनकी तुलना जिन्न से करदी है।
असल मे उन्होंने राहुल के उस बयान को इंगित करते हुए यह बयान दिया। जिसमें राहुल गांधी यह कहते नजर आ रहे हैं कि लोगों के पास दिमाग है लेकिन उन्होंने उसको मार दिया है।
ओवैसी ने इसपर टिप्पणी करते हुए कहा, एक 50 साल का व्यक्ति कहता है कि उसने ठंड को मार दिया है। उसने स्वयं को मार दिया है। आखिर तुम हो कौन? क्या तुम जिन्न हो। अगर आपने खुद को मार दिया तो यह व्यक्ति कौन है। क्या मैंने कुछ ऐसा कहा था जिससे आपको समस्या हो।
वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत पर बरसते हुए ओवैसी बोले मुझे गर्व है कि मैं मुस्लिम हूँ। इस्लाम की 1300 साल पुरानी परंपरा और विरासत है। मैं इसे कभी नहीं खोना चाहता। मैं इसका एक तिनका भी नहीं खोने दूंगा। यह बयान मोहन भागवत के उस बयान पर आया है जिसमें उन्होंने कहा था मुस्लिम भारत मे सुरक्षित हैं बस उन्हें हम बड़े का भाव छोडना होगा।