Uttarpradesh
न दबें है, न झुकेंगे है, न डरेंगे डंके की चोट पर भाजपा नेताओं को जवाब देते रहेंगे

सपा और भाजपा के बीच शाब्दिक कटाक्ष जारी है। ट्वीटर के माध्यम से लगातार सपा बीजेपी पर हमलावर है। वहीं अब समाजवादी पार्टी के आईटी सेल की ओर से ट्वीट कर कहा गया, दबेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं, डरेंगे नहीं डंके की चोट पर भाजपा नेताओं के हर हमलों का उनकी ही भाषा में जवाब देंगे उनके घपले घोटालों की पोल पट्टी खोलेंगे हम समाजवादी अपने तेवरों से उन्हें माकूल जवाब हर मंच पे देंगे। क्योंकि हम समाजवादी सदैव जनता के हित में लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे।