काले कपड़े पहनकर, काले गुब्बारे लगाकर किया सांकेतिक मौन धरना प्रदर्शन ,शासन-प्रशासन का जताया विरोध

संवाददाता सुनील भास्कर की रिपोर्ट
टीकमगढ़– संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ 15 दिसंबर 2022 से संगठन के प्रदेश आह्वान पर अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल कर रहे हैं जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल चौराहे पर यह स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी तंबू गाड़ कर एकजुटता के साथ हड़ताल पर बैठे हुए हैं जिन्होंने कामकाज कलम सहित बंद कर दिया है
और वर्षों से लंबित अपनी मांगों को लेकर यह हड़ताल कर रहे हैं वही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ भी एमएलएचपी केडर मे नियमितीकरण को लेकर हड़ताल में सम्मिलित हैं। संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों की हड़ताल के ग्यारहवें दिन रविवार 25 दिसंबर 2022 को हड़ताल कारियों ने हड़ताल स्थल पर काले कपड़े पहिन कर और काले गुब्बारे लगाकर मौन रहकर सांकेतिक प्रदर्शन किया और शासन प्रशासन का विरोध जताया धरना कारियों का कहना था कि हड़ताल कर रहे हमारे संविदा साथियों के साथ शासन के स्वास्थ्य मंत्री के उनके ही विभाग के कुछ एक अधिकारियों द्वारा हड़ताल कर रहे हमारे स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता का व्यवहार किया गया और हड़ताल कर रहे हमारे साथियों को अपने साथ ले जाकर 8 स्वास्थ्य कर्मचारियों को भोपाल थाने में बंद करा दिया उनके इस कृत्य से सभी संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों में रोष व्याप्त है जिसके विरोध में यह सांकेतिक मौन प्रदर्शन काले कपड़े पहिनकर और काले गुब्बारे लेकर विरोध जताया गया। इस मौके पर संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नितिन तिवारी जिला उपाध्यक्ष अनिल झां मीडिया प्रभारी गौरव तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ संघ के अध्यक्ष डॉ रोमेश शर्मा उपाध्यक्ष कामिनी विश्वकर्मा सहित डॉक्टर दीपक पुरोहित डॉक्टर सचिन जैन अयाज खान मोहम्मद जाहिद एजाज अहमद किशोरी लाल कुशवाहा भास्कर तिवारी धर्मेंद्र प्रजापति इकबाल मोहम्मद उमेश खरे मुकेश चौरसिया हरनाम प्रजापति संदीप कड़ा कृष्णा राय राहुल श्रीवास्तव ,निशा तिवारी ,मनसा घोष ,अमिताभ द्विवेदी रवि मर्सकोले प्रबल त्रिपाठी रविन्द्र वंस्कार सुनील यादव राम नरेश यादव डॉक्टर प्रवीण अहिरवार डॉक्टर मुकेश अहिरवार नरेंद्र कुशवाहा जीवन शर्मा सहित अधिक से अधिक संख्या में संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी और सीएचओ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ग्यारहवें दिन अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सोती हुई सरकार के विरोध स्वरूप काले कपड़े पहन कर विरोध जताया और प्रदर्शन किया एवं अपनी मांगें पूरी करने के लिए कहा गया।