Uttarpradesh

कानपुर बिल्हौर में बुजुर्ग महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी

अनिल कुमार की रिपोर्ट 

कानपुर बिल्हौर में घाघपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। महिला घर के बाहर बैठी थी तभी हमलावर ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडे ने बताया कि गांव निवासिनी महिला सुरजाना देवी (70) पत्नी स्व. राम सजीवन यादव सुबह 9:00 बजे लगभग घर के बाहर धूप में बैठी हुई थी। तभी एक नशेबाज विजय शंकर पुत्र स्व. राजाराम कुरील मंदिर में तोड़फोड़ कर रहा था। इसका महिला ने विरोध किया, जिससे गुस्साए युवक ने महिला पर डंडे से कई वार कर दिए। इससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। साथ ही उसकी एक बकरी को भी पीट-पीटकर मार डाला। सूचना पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विजय ढुल एसीपी बिल्हौर आलोक कुमार ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद गांव में आक्रोश है। सुरक्षा को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Related Articles

Back to top button