Uttarpradesh
फैजूल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से गिरी रेलवे प्रशासन में मंचा हडकंप

ब्यूरो रिपोर्ट
कानपुर से प्रयागराज मंडल की ओर जा रही मालगाड़ी अचानक फैजूल्लापुर रेलवे स्टेशन के क्रासिंग पर डाउन लाइन पर तेज आवाज के साथ मालगाड़ी दो हिस्से में अलग अलग हो गई! घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई! रेलवे पटरी एक दर्जन अधिक टूट कर अलग अलग हो गई थी! मालगाड़ी दो खंड अलग अलग हो गई थी! और चालक और गार्ड ने रेलवे प्रशासन को अवगत कराया! ऐसा ही गत माह मामला रमवां रेलवे स्टेशन पर भी मालगाड़ी पटरी से पलटी और अलग अलग हो गई थी, घटना की सूचना पाकर थारियाव थाना प्रभारी आशुतोष सिंह एवं जीआरपी पुलिस फोर्स मौके पर पहूँची! घटना के सूचना पाकर प्रयागराज दुर्घटना राहत ट्रेन देर शाम आने के बाद मरम्मत