कार्यालय परिसर में रोजगार मेला व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट
फतेहपुर -जिला सेवायोजन अधिकारी, फतेहपुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद के बेरोजगार अभ्ययर्थियों एवं कुशल श्रमिकों हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, फतेहपुर द्वारा दिनांक 21 दिसम्बर, 2022 को कार्यालय परिसर में रोजगार मेला व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश स्तर की बजाज एलियांज फतेहपुर द्वारा 03 पीपल दी आनलाइन सर्विसेज लखनऊ द्वारा 04 श्रीराम लाइफ इन्श्योरेन्स प्रा.लि. फतेहपुर द्वारा 05 शिवशक्ति बायोटेक, लखनऊ द्वारा 08 व पुखराज हेल्थकेयर प्रा.लि., कानपुर द्वारा 04 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन सम्बन्धी कार्यवाही की गयी। इस प्रकार कुल 150 प्रतिभागियों के सापेक्ष 24 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी की अध्यक्षता में प्रभारी रोजगार मेला शशांक पान्डेय के दिशा निर्देशन में साक्षात्कार प्रक्रिया सम्पन्न हुई। रोजगार मेले के सफलतापूर्वक आयोजन में कार्यालय के सुश्री नीतू सिंह राधाकृष्ण तिवारी, हसमत अली, आशुतोष वर्मा, चन्द्र किशोर, सुखनंदन सक्सेना, मो. जमीर, संदीप आदि लोग मौजूद रहे।