किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

ब्यूरो रिपोर्ट सचिन शुक्ला
सीतापुर/स्थानीय कस्बा रेउसा अटल चौक पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन किया गया आप को बतादें आज अटल चौराहा रेउसा सीतापुर में आज किसानों ने लगाया जाम जिसमें रेउसा क्षेत्र के किसानों ने गन्ना न खरीदने को लेकर महमूदाबाद चीनी मिल मालिकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि हम लोग एक तरफ बढ़ा से तंग और दूसरी तरफ मिल प्रसाशन की तरफ से किसानों के गन्ने की खरीद न किए जाने को लेकर मिल प्रसाशन के प्रति मुर्दाबाद के नारे लगाए और योगी सरकार से किसानों ने माग करते हुए कहा कि जब तक हम लोगों को कोई न्याय नहीं मिल रहा है तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगें और रोड को इसी तरह जाम रखूंगा वहीं पर आपको बता दें कि तम्बौर की तरफ से आने वाले बाहन व बहराइच मार्ग से आने वाले बाहन व महमूदाबाद की तरफ से आने वाले बाहन व बिसवां की तरफ से आने वाले बाहन खड़े रहे हैं जिसकी सख्या गिनती से बाहर हैं और तब तक मौके पर पहुंची थाना रेउसा पुलिस व विधायक ज्ञान तिवारी ने मौके पर जाकर धरने पर बैठ गये तब तक मौके पर पहुंचे सी सि यो महमूदाबाद ने बताया कि रिजक्ट प्रजाति के गन्ने के लिए जल्द से जल्द कुछ निस्तारण किया जायेगा।