नव भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला के नेतृत्व हुई बैठक

आदित्य प्रताप सिंह राव की रिपोर्ट
लखनऊ-, बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आज बृहस्पतिवार को नव भारतीय किसान संगठन अरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के साथ जिला मंडल अध्यक्षों की आवश्यक बैठककी गई जिसमें जनसंपर्क कार्यालय छठामील बीकेटी लखनऊ में की गई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला के अध्यक्षता में की गई जिसमें राष्ट्रीय चिंतन शिविर दिनांक 9./10 वा /11 जनवरी 2023 को प्रयागराज में होना निश्चित किया गया है राष्ट्रीय कार्यकारिणी राष्ट्रीय महासचिव शिव प्रसाद पांडे, प्रदेश ,देवता प्रसाद ,प्रदेश सचिव मधुराम जिला अध्यक्ष लखनऊ जगदीश प्रसाद जिला सलाहकार लखनऊ रामपाल निराला आदि पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला ने कहा कि गन्ना मूल्य की वृद्धि अभी प्रदेश सरकार द्वारा नहीं किया गया है जबकि प्रदेश में गन्ना शोध संस्थान व शाहजहांपुर चीनी मिल द्वारा गन्ना लागत मूल्य ₹300 से ₹320 है जबकि सरकार ने घोषणा किया था कि किसानों को कम से कम लागत मूल्य पर 2 गुना मूल्य मिलेगा सरकार गन्ना मूल्य ₹600 प्रति कुंटल तय करें आवारा पशुओं को लेकर किसान खुले आसमान के नीचे रहकर बीमार होने को बिवस है क्षेत्र के बने गौशालाओं में फर्जी पशु को पकड़ना और अपने चहेतों को विवरण दिखा कर सरकारी धन का बंटाधार किया जा रहा है वही पंचायत के संचालन शिवप्रसाद पांडे, राष्ट्रीय , नारायण प्रदेश मंत्री मधुराम प्रदेश सचिव आदि लोग मौजूद रहें।