भाजपा से सुनील कुमार गुप्ता चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार

हरदोई से दीपक गुप्ता के साथ अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई -जनपद के शाहाबाद कस्बे में इस समय चुनाव का माहौल है। आज एक नया चेहरा और चर्चा में आया है। जिनका नाम है सुनील कुमार गुप्ता जो कि चेयरमैन पद का दावा कर रहे है। उनका कहना है कि वह लगभग चालीस वर्षो से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ हूं। संघ व आर्य समाज में तीस सालो से जुड़ा हूं। भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदारी कर चुके है। और हमारे नगर का माहौल हमारे अनकूल है। और नगर की जनता की माँग है। होनहार एक नए चहरे की मै आप सभी लोगो से अपील करता हू। की आप सभी लोग मेरा सहयोग करे। मेरा जनता से यह वादा है। कि मै नगर में एक बरात घर की स्थापना कराऊंगा ताकि गरीब एवं निर्बल वर्ग के लोगो को भारी भरकम खर्च से बचाया जा सके, बच्चों के खेलने के लिए मिनी स्टेडियम, आधुनिक कूड़ा घरों की स्थापना, आधुनिक महिला एव पुरुष शौचालयों की स्थापना आदि करवाऊँगा।