Uttarpradesh

एसबीआई बाजार ब्रांच द्वारा बड़े पैमाने पर विभिन्न कालेजों में कराया गया बृक्षारोपण

जौनपुर से  पंकज मणि तिवारी की रिपोर्ट 

जौनपुर- शहर की एसबीआई बाजार ब्रांच के तत्वावधान में ब्रांच मैनेजर द्वारा जिले के विभिन्न कालेजों मे बड़े पैमाने पर बृक्षारोपण कराया गया।
जानकारी के अनुसार बिते दिनों एसबीआई की बाजार शाखा के मैनेजर नवीन कुमार उपाध्याय नेतृत्व में जिले के जाने माने इण्टर कालेज ऋषिकुल एकेडमी धरनीधरपुर सदर में 60 उपयोगी पौधों को कालेज के परिसर में प्रबंधक ऋषिकेश दूबे की मौजूदगी में रोपण कराया गया साथ ही आर.एन.कालेज सुख्खीपुर जौनपुर में भी 60 उपयोगी पौधों कालेज के प्रबंधक की मौजूदगी में विद्यालय परिसर में लगवाया गया। उक्त बृक्षारोपण के पुनीत कार्य से पर्यावरण संतुलन व वृक्षारोपण के प्रति लोगों मे बेहतरीन जागरूकता संदेश दिया गया। वृक्षारोपण के दौरान बैंक ब्रांच मैनेजर नवीन कुमार उपाध्याय ने कहा पर्यावरण संतुलन के साथ ही पौधे जीवन के लिए बहुत जरूरी इसलिए हमें अपने जरूरी आवश्यकताओं में पेड़ो को संचित करना बहुत जरूरी है। बृक्षारोपण व वृक्ष संचय सभी अपनी जीवन शैली में सम्मिलित कर आवश्यक रूप से लगे रहना होगा। वही ऋषिकुल एकेडमी के प्रबंधक ऋषिकेश दुबे ने कहा जीवन जीने के लिए रोटी कपड़ा मकान के साथ पौधों का संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी हो गया है। आज पौधों की तेजी से कटाई के चलते हमारा संतुलन बिगड़ता जा रहा है। आने वाले समय में बड़ी समस्या खड़ी होगी इस लिए सभी को अधिक संख्या में पौधरोपण कर आने वाले भविष्य को बचाते हु सवारते रहना बहुत जरूरी हो गया है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से नवीन कुमार उपाध्याय बैंक शाखा प्रबंधक, ऋषिकेश दुबे विद्यालय प्रबंधक, रवि पाण्डे,अरविंद द्विवेदी, आदि के साथ विद्यालय के स्टाफ, छात्र, छात्राएं, क्षेत्र के सभ्रांत जन आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button