कान्सलटिंक इंजीनियरो की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे विकास कार्य

पीलीभीत से शैलेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
पूरनपुर,पीलीभीत-विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायतो में योगी सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओ के निर्माण में लगातार मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है।कान्सलटिंक इंजीनियर व सचिव और ठेकेदारों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग कर रहे है।एमवी करने बाले कान्सलटिंक इंजीनियरो की मिलीभगत से पंचायत में कराए जा रहे निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे है।जहां ठेकेदार और सचिव व कान्सलटिंग इंजीनियर द्वारा घटिया निर्माण कार्य की एमबी कर शासन की लाखों रुपयों की राशि निकालकर बंदरबांट कर घटिया सामग्री से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।कान्सलटिंक इंजीनियर दो पर्सेंट मिलने बाली धनराशि चक्कर में पंचायतों की आंख बंद कर घटिया निर्माण कार्य की एमबी बना रहा है।ठेकेदार कान्सलटिंक इंजीनियर व सचिव से सांठगांठ कर घटिया निर्माण कार्य का शत-प्रतिशत मूल्यांकन कर शासन की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है।
सरकारी पैसों का हो रहा बंदर बाट
बता दें कि ग्राम पंचायत निर्माण के लिए सरकार की ओर से अव्वल ईट,मोरंग और अच्छी किस्म की सीमेंट लगाये जाने का प्रावधान है।यही नहीं कान्सलटिंक इंजीनियर व सचिव एंव ठेकेदार मिलकर आपस में सरकारी पैसों की बन्दर बाट कर रहे।कान्सलटिंक इंजीनियर ग्राम पंचायतो में हो रहे निर्माण कार्यो को देखने तक की जहमत नही उठाते है।कार्य निर्माण पुर्ण होने पर नाप तोल करने पहुंचते है जो आंखे कान बंद कर नापतोल करने के बाद अगले दिन एमबी कर देते है।ग्राम पंचायतों में विकास के नाम पर सरकारी धन राशि की होली खेली जा रही है।
ग्राम पंचायतो में प्रधान व सचिव और कान्सलटिंक इंजीनियर द्वारा घटिया सामग्री मटेरियल का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है।निर्माण कार्यो के काम पर ना तो कोई इंजीनियर मौजूद रहते और ना ही सरपंच उपस्थित रहता हैं।घटिया सामग्री का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है।जबकि इस्टीमेट के मुताबिक उच्च क्वालिटी की सीमेंट,ईट,मोरिंग से निर्माण किया जाना चाहिए।ग्राम पंचायतों में कन्सलटिंग इंजीनियर मानकों के विपरीत काम करा कर एमवी बना रहे है।गांव में हो रहे घटिया निर्माण कार्य में कान्सलटिंक इंजीनियर मोटी धनराशि से बना रहे है एमबी।घटिया ईट मोरिंग,सीमेन्ट घटिया रेत से करा रहा गांवों मे निर्माण कार्य।दो पर्सेंट मिलने बाली धनराशि के बदले पांच पर्सेंट के लेने के चक्कर में घटिया सामग्री निर्माण कार्य की जमकर कर रहे है एमबी।उच्चधिकारी हो रहे निर्माण कार्ये की जांच कर ऐसे कान्सलटिंक इंजीनियरो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें जो निर्माण कार्ये में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है।