Uttarpradesh
जगम्मनपुर बाजार व बैंक में थाना पुलिस ने संदिग्धों से पूंछतांछ कर की निगहबानी

रिपोर्टर उमेश कुमार विश्वकर्मा
जगम्मनपुर ,जालौन राजीव कुमार सिंह बैस ने जगम्मनपुर में स्थित आर्यावर्त बैंक पर पहुंचकर संदिग्ध लोगों के आधार कार्ड चेक कर बैंक में आने के कारणों को जाना एवं बैंक के बाहर खड़ी बेतरतीब मोटरसाइकिलों के हैंडल लॉक लगे होने का निरीक्षण किया , जिन लोगों की मोटरसाइकिल के हैंडल लॉक नहीं थे उनके चालकों को हिदायत दी कि भविष्य में बगैर लॉक किए मोटरसाइकिल खड़ी न करें । बैंक के अंदर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा का निरीक्षण कर बैंक शाखा प्रबंधक से उपभोक्ताओं की सुरक्षा हेतु बैंक में बेतरतीब भीड़ न जुटने देने के उपायों पर चर्चा की । थानाध्यक्ष ने बाजार में भी सड़क के दोनों ओर खडी अनलॉक मोटरसाइकिल के चालकों को ट्राफिक नियमों की जानकारी देकर बगैर हैलमेट के मोटरसाइकिल न चलाने की हिदायत दी।