राम भरोसे रोडवेज की खटारा बसों की हालत

हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर-प्रदेश की रोडवेज सेवा दिन प्रतिदिन अपना दम तोड़ती नजर आ रही है। रोडवेज बसों में यात्रियों की सुविधाओं के नाम पर मानक के अनुसार जो व्यवस्था होनी चाहिए देखने को नहीं मिल रही। रोडवेज बसों में लगे फायर मशीन केवल शोपीस बनकर रह गयी है। ज्यादातर फायर मशीनों में या तो गैस नहीं है या फिर वह खराब पड़ी। इसी प्रकार ज्यादातर रोडवेज बसों के दरवाजों का भी हाल बहुत बुरा है जिसकी वजह से अगर कोई हादसा हो जाए तो यात्री को बचाने के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम देखने को नजर नहीं आते। रोडवेज बसों में उपलब्ध कराए जाने वाला फास्टेड बॉक्स भी केवल शोपीस बनकर रह गया। रोडवेज बस में सफर करने वाले कुछ यात्रियों ने बताएं रोडवेज प्रशासन द्वारा किराया तो उनसे अनाप-शनाप वसूला जा रहा है, किंतु सुविधाओं के नाम पर रोडवेज बसों में कुछ भी व्यवस्था नहीं है। यात्रियों ने मांग करते हुए कहा कि जर्जर हो चुकी बसों को दुरुस्त कराए जाए एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मानक अनुसार कार्य कराया जाय।