100 विधायक लाओ मुख्यमंत्री बन जाओ-अखिलेश यादव

प्रधान संपादक की रिपोर्ट
रामपुर-उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा जमकर बयानबाजी हो रही है. अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक बयान काफी चर्चा में हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया है।
सपा प्रमुख गुरुवार को रामपुर उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “डिप्टी CM में क्या रखा है,जो अपने विभाग के एक CMO, डॉक्टर का ट्रांसफर न कर पाए. एक दूसरे डिप्टी CM हैं. उनका विभाग बदल दिया और जिस विभाग में मंत्री बने वहां का बजट ही नहीं है. हम उन्हें ऑफर देने आए हैं कि हमारे 100 विधायक आपके साथ, जब चाहो CM बन जाओ.”
अखिलेश यादव का दावा
अखिलेश यादव ने कहा, “आपने देखा होगा दो डिप्टी सीएम घुम रहे हैं. वो लोग जगह-जगह आ रहे हैं वो कहते हैं हमलोग अपराधी हैं, हमलोगों को माफिया कहते हैं. मैं आपसे कह कर जा रहा हूं, आप ये चुनाव जीता दीजिए. आप देख लीजिएगा 2024 के बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बचेगी. इनकी सरकार नहीं रहेगी.” हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब सपा प्रमुख ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया है. कुछ महीने पहले भी अखिलेश यादव ने कहा था, “अगर केशव प्रसाद मौर्य 100 से ज्यादा विधायक लेकर आए तो सपा उन्हें मुख्यमंत्री के लिए बाहर से समर्थन दे देगी ,
केशव प्रसाद मौर्य बहुत कमजोर आदमी हैं.”
उन्होंने कहा था, “वे आज भी 100 विधायक लेकर आएं, हम उन्हें समर्थन करेंगे. उन्हें बिहार से उदाहरण लेना चाहिए. जो बिहार में हुआ वो यूपी में क्यों नहीं हो सकता है. वो एक बार बता रहे थे कि उनके पास सौ से ज्यादा विधायक हैं. वो आज भी आएंगे तो हम उन्हें समर्थन कर देंगे.”