धूनी का मेला (हनुमान मंदिर) पर विशाल भंडारे का कार्यक्रम हुआ संपन्न

राजदेव यादव की रिपोर्ट
सुलतानपुर बल्दीराय तहसील क्षेत्र के दाता करीम शाह धूनी का मेला स्थान (हनुमान मंदिर) का भंडारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आदित्य महराज व मंदिर पुजारी भानु यादव की अध्यक्षता व नेतृत्व में किया गया! भानु यादव और आदित्य महराज ने बताया कि मंदिर की बुनियाद (निर्माण) 11 नवम्बर सन् 1979 को रखी गई थी! मंदिर निर्माण कार्य में मुख्य भूमिका स्व: रंगई यादव, स्व:सुदामा यादव (उंचवा) गयाबकश,सिंह(डेहरियांवा),नारेन्द्र देव सिंह(नरसड़ा), देवनारायण सिंह (आदमपुर), फेंकू खां(नटौली), राजाराम यादव (चिरैया), तुलसी राम मिश्रा (इसौली)और वर्तमान प्रधान (सदुल्लापुर) वृजलाल यादव की रही, वहीं पुजारी भानु यादव ने कहा कि मंदिर निर्माण तिथि 11 नवंबर को प्रत्येक वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है! मंदिर के वायें तरफ 10/11/2022 से भागवत कथा का शुभारंभ हुआ है कथा वाचक योगेन्दर महाराज अयोध्या ने बताया कि कथा शाम 7 से 11 बजे तक सुनाई जाती है जिसका समापन 17/11/2022 को है! वहीं दायें तरफ शिवलिंग पर राम प्रकाश यादव ने टीन चद्दर (पतरा) रखवा कर धूप, शीत व खुले आसमान से स्थान को सुरक्षित करने का काम किया!भंडारे के इस मौके पर अजय कुमार यादव, तेजबहादुर यादव, पत्रकार राजदेव यादव, फौजी अजीत कुमार यादव, रामलवट यादव, रामहरख यादव, वृजबहादुर यादव, राजेन्द्र प्रसाद, अनुराग यादव, तथा हजारों की संख्या में बच्चे व क्षेत्र की जनता मौजूद रही!