लखनऊ में हाई वोल्टेज ड्रामा,मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़ा युवक, पेड़ पर चढ़कर गले में फंदा डाला

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
लखनऊ– राजधानी लखनऊ में आज सुबह एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक युवक अपने गले में फंदा डालकर पेड़ पर चढ़ गया जिसके बाद देखते ही देखते बड़ी सँख्या भीड़ इकट्टा हो गई। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस युवक को पेड़ से नीचे उतारने के लिए पहुंच गई। युवक पुलिस से अपनी मांगों को मानवाने के बाद उतरने के लिए तैयार हो गया।लखनऊ के वीवीआईपी इलाके में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। गौतमपल्ली थाने के पास एक युवक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की मांग को लेकर अपने गले में फंदाडाल कर पेड़ में चढ़ गया, जिसके बाद देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस हाइड्रोलिक मशीन लेकर युवक को पेड़ से उतारने के लिए पहुंची, जिसको बाद युवक ने अपनी मांग पुलिस से कही।
पुलिस द्वारा योगी आदित्यनाथ से मिलवाने की बाद मनवा लेने के बाद युवक पेड़ से उतर आया है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने हाइड्रोलिक मशीन की सहायता से युवक को पेड़ से नीचे उतार लिया और अपने हिरासत में ले लिया। कल्लू कश्यप नाम का यह युवक सुबह से ही पेड़ पर चढ़कर मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रहा था। 2 घंटे की जद्दोजहद के बाद सनकी युवक को पुलिसकर्मियों ने पेड़ से नीचे उतारा है।