शराब के नशे में पड़े युवक को व्यापारी ने पुलिस की मदद से घर भिजवाया

अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के शाहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगमपुर तिराहे के एक व्यापारी की दुकान के पास नशे में धुत एक युवक पड़ा था। व्यापारी ने आस पास जानकारी की तो पता चला कि नशे में धुत युवक पास के ही गाँव कुईया का रहने वाला है। जब उसके गाँव से किसी से कोई सम्पर्क ना हो पाने के कारण व्यापारी ने इंसानियत का परिचय देते हुए। व्यापारी ने पुलिस डायल 112 नंबर पर पुलिस को फोन करके पुलिस से सहायता मांगी ।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शराबी के बारे में जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि यह युवक राम सागर पुत्र कन्हैया लाल कुईया निवासी है। तभी तक राम सागर के भतीजे सूरज पुत्र नरसिंह व उनके पड़ोसी कुशल पुत्र राम निवास मौके पर पहुँचे। पुलिस ने अपनी मौजूदगी में शराबी राम सागर को सूरज और कुशल के सुपुर्द कर दिया है। सूरज और कुशल ने अपनी जिम्मेदारी में ई रिक्शा में लादकर घर ले गए है। पुलिस द्वारा किया गया यह कार्य काफी सराहनीय रहा है। इस दौरान डायल 112 की टीम में अंकित कुमार, शोभा सागर, आशीष दुर्बेदी आदि मौजूद रहे है।