Uttarpradesh

आचार संहिता लगते ही होर्डिंग बैनरों पर चला प्रशासन का डंडा

तुषार शुक्ला की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी- मा. भारत निर्वाचन आयोग से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 139 गोला गोकरणनाथ के रिक्त सीट पर उपनिर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर रिटर्निंग अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट (गोला)अनुराग सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने अभियान चलाकर विस निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही सभी प्रचार सामग्री, होल्डिंग, बैनर आदि को जेसीबी के जरिए हटवाया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ), तहसीलदार विनोद गुप्ता, बीडीओ कुंभी, ईओ नपाप गोला पीएन दीक्षित मौजूद रहे।बताते चले कि विधानसभा गोला गोकरणनाथ उपचुनाव 2022 की निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। आचार संहिता के अनुपालन के लिए हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसी के तहत गोला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में राजनीतिक दलों की ओर से लगाए गए होर्डिंग व बैनर को प्रशासन ने उतरवा दिया। साथ ही लोगों को आचार संहिता के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button